*राकेश अग्रवाल अग्रवाल की आंखों से दो जिंदगियां होगी रोशन -परिजनों ने कराया नेत्रदान*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश -बुजुर्ग के कराए नेत्रदान अंतरमन में दूसरे के सुख से सुखी और दूसरे के दुख में दुखी होने के भाव बन जाने में ही हम मानव कहलाने के अधिकारी बन जाते हैं ।ऐसे ही भाव से 62 वर्षीय राकेश अग्रवाल ने अपने जीवन काल में अपने परिजनों को नेत्रदान कराने के लिए अवगत करा दिया था ।
नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि गंगानगर ऋषिकेश निवासी राकेश अग्रवाल ने अपने जीवन काल में नेत्रदान का निर्णय लिया था। मृत्योप्रांत उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल ने संवेदना प्रकट करने पहुंचे अजय गुप्ता को पिता के नेत्रदान के निर्णय से अवगत कराया, जिनकी सूचना पर श्री नारंग ने एम्स हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सक डा अनुरोध शर्मा, संदीप गोसाई को उनके निवास पर जाने का आग्रह किया,जहां टीम ने पहुंचकर दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। नेत्रदान के पुनीत कार्य पर तरुण संगल,शैंकी , राकेश रावल,राशिम गुलेरिया,पंकज गुप्ता ने परिवार को साधुवाद दिया। लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के जनसंपर्क अधिकारी मनमोहन भोला के अनुसार मिशन का यह 398 वां सफल प्रयास है जो अविरल चलता रहेगा।
