ऋषिकेश

*श्री परशुराम महासभा ऋषिकेश ने धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

29 अप्रैल 2025 को श्री परशुराम महासभा( पंजीकृत )उत्तराखंड द्वारा दो दिवसीय परशुराम जयंती का समापन परशुराम चौक पर भगवान परशुराम जी की मूर्ति पूजन हवन आरती इत्यादि के पश्चात किया गया श्री परशुराम महासभा के अध्यक्ष श्री संदीप शास्त्री द्वारा हवन पूजन आरती संपन्न कराई गई तथा सम्मानित उपस्थिति को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज तृतीया तिथि प्रारंभ होने के कारण तथा यह तिथि अक्षय होने के कारण इसे अक्षय तृतीया भी कहा जाता है इसी अक्षय तृतीया के दिन ऋषि जमदग्नि एवं माता रेणुका के पुत्र भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था जिनका जन्म से नाम राम था उनके द्वारा भगवान शिव की आराधना की गई भगवान शिव द्वारा प्रसन्न होकर उनको परशु नाम का अस्त्र प्रदान किया गया जिसके बाद उनका नाम परशुराम पड़ा भगवान परशुराम विष्णु के 10 अवतारों में छठे अवतार के रूप में जाना जाते हैं जो आज भी धरती में अक्षय चिरंजीवी के रूप में विचरण करते हैं ऐसी मान्यता है परशुराम महासभा विगत 17 सालों से निरंतर ऋषिकेश में परशुराम जयंती का आयोजन करती आ रही है यह हमारी सभा के लिए सौभाग्य का विषय है कि हमें भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है मैं सभी सम्मानित उपस्थिति को परशुराम जन्म उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं नगर पालिका देवप्रयाग के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्णकांत कोटियाल जी द्वारा सभी सम्मानित उपस्थिति को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शस्त्र और शास्त्र दोनों में किस प्रकार से तारतम्य बिठाकर समाज की सेवा की जा सकती है यह परशुराम जी से बड़ा उदाहरण कहीं और मिल नहीं सकता है हमें परशुराम जी के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर अच्छे समाज की तथा सनातन धर्म को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री , प्यारेलाल जुगरान, आर0डी गौनियाल, डी के मुद्गल ,नरेंद्र दीक्षित, अभिषेक शर्मा, कृष्णकांत कोठियाल , अखिलेश कोठियाल ,गुरूदत्त शर्मा, विद्याव्रत शर्मा ,पूर्व सभासद बृजपाल राणा ,पार्षद रिया ध्यानी ,संजय ध्यानी, चेतन शर्मा ,विवेक गोस्वामी, बी०एम०मनुड़ी ,मुकेश शर्मा ,योगेश्वर प्रसाद ध्यानी ,अरुण शर्मा , केके शर्मा ,मुकेश नारायण शर्मा ,श्रीमती कुसुम धस्माना ,आशा नौटियाल, शक्ति प्रसाद डिमरी ,राजेंद्र प्रसाद पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *