उत्तराखंडऋषिकेश

*ढालवाला 14 बीघा शीशम झाड़ी क्षेत्र में मकान मालिकों को जिला विकास प्राधिकरण द्वारा मिला नोटिस*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज –

जिला विकास प्राधिकरण टिहरी (नरेन्द्रनगर) के द्वारा वर्तमान में ढालवाला 14 बीघा में आवासीय मकान बनाए जाने पर भवन स्वामियों को निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाने एवं ध्वस्तीकरण करने के आदेश दिए जा रहे हैं। जिससे कि भवन स्वामी में खौफ का माहौल पैदा हो रहा है।
क्योंकि 14 बीघा ढालवाला में अधिकांश भवन स्वामियों की भूमि का दाखिला एवं रजिस्ट्री नहीं है उक्त क्षेत्र पहले ग्राम समाज में था जिससे कि तब दाखिला रजिस्ट्री की आवश्यकता नहीं थी। लेकिन वर्तमान में जिस भवन स्वामी का मकान काफी जीर्णछींण हो चुका है वह उसे तोड़कर नया बना रहे हैं ताकि कभी कोई जन धन की हानि ना हो वर्तमान में जिला विकास प्राधिकरण टिहरी उक्त भवन स्वामियों को यह कहकर नोटिस दे रहा कि पहले भवन का नक्शा पास करो उसके पश्चात भवन निर्माण कर पाएंगे।उक्त क्षेत्र में लगभग 40000 की आबादी के लोग निवासरथ हैं क्योंकि नक्शा पास उसी मकान का हो पाएगा जिसकी भूमि का दाखिला और रजिस्ट्री होगी व मानक के अनुसार चौड़ी रोड हो जबकि अधिकांश क्षेत्र बिना रजिस्ट्री बिना दाखिले वह बिना रोड़ के हैं यदि विकास प्राधिकरण द्वारा इसी प्रकार के रोक लगती रही तो एक दिन यह क्षेत्र आबादी रहित हो जाएगा ।

संगठन को यह भी अवगत कराने का कष्ट करें कि नक्शा पास करने का मापदंड क्या है प्रति मीटर भूमि पर रजिस्ट्री होने पर नक्शा पास करवाने में प्राधिकरण का शुल्क क्या है। जब तक उक्त क्षेत्र के भवन स्वामियों को सरकार द्वारा भू स्वामित्व का अधिकार नहीं दिया जाता है तब तक उक्त क्षेत्र को जिला विकास प्राधिकरण से मुक्त रखा जाए यही जनहित में होगा आशा है आप जन भावनाओ को समझेंगे व इसका निराकरण करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेंद्र सिंह भंडारी जिला उपाध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल के एस राणा सहित तमाम लोग शामिल थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *