अजब-गजब

*मां ने धूमधाम से बेटी की सगाई रचाई – सास को लेकर फरार हुआ जंवाई*

Spread the love

डेस्क -इस समय मीडिया से अजीबोगरीब खबर आ रही है जहां एक मां ने धूमधाम से बेटी की सगाई किया और दामाद से फ़ोन पर पर बात करते-करते दामाद के साथ घर की सारी नगदी और गहने लेकर फरार हो गई दोनों परिवार इस अजीबोगरीब हरकत से सकते में है.श।

ज्ञात हो कि इस घटना से दोनों परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है। गायब हुई महिला को उसका पति-बेटी और परिवार खोज रहे हैं तो गायब हुए युवक को उसका परिवार खोज रहा है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके महिला की तलाश में जुट गई है। ये मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है।

बेटी की शादी से 9 दिन पहले सास होने वाले दामाद के साथ फरार-
ये हैरान कर देने वाला मामला अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके के मनोहरपुर गांव से सामने आया है। यहां रहने वाले जितेंद्र कुमार ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है, उसे सुन पुलिस भी चौंक गई है। दरअसल जितेंद्र की बेटी की 16 अप्रैल के दिन शादी थी। शादी के कार्ड भी बंट गए हैं। परिवार में बेटी की शादी की तैयारियां भी जोरों से चल रही थीं।इसी बीच युवती की मां ही अपने होने वाले दामाद को दिल दे बैठीं। होने वाला दामाद भी अपनी होने वाली सास से प्यार करने लगा और दोनों मौका मिलते ही अपने-अपने घरों से फरार हो गए। पीड़ित पति का कहना है कि उनकी पत्नी घर में रखा सारा सोना-चांदी भी लेकर चली गईं।

घंटों फोन पर सास से बात करता था युवक-
पीड़ित पति जितेंद्र कुमार का कहना है कि जिस लड़के से उनकी बेटी की शादी होनी थी। वह रिश्ता होने के बाद से ही उनकी पत्नी यानी अपनी होने वाली सास से बहुत अधिक बात करता था। जितेंद्र कुमार ने बताया, मैं बेंगलुरु में नौकरी करता हूं। जब मैं 3 महीने बाद बेटी की शादी के लिए घर आया तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी अपने होने वाले दामाद से कुछ ज्यादा ही बात करती है।
जितेंद्र कुमार ने इस दौरान ये भी बताया कि होने वाला दामाद बेटी से बात ही नहीं करता था। वह अपनी सास से ही फोन पर लगा रहता था। अब मेरी पत्नी अपने होने वाले दामाद के साथ बेटी की शादी से 9 दिन पहले ही घर से भाग गई है ।अपने साथ घर में रखा सारा पैसा, सोना-चांदी भी लेकर चली गई।
दुल्हन बनने वाली लड़की अपनी मां के विषय में बताया कि 16 अप्रैल को जो लड़की दुल्हन बनकर शादी करने वाली थी, वह अपनी मां की हरकत से हैरान-परेशान है। लड़की ने कहा, मां घर से सारा पैसा, सोना-चांदी लेकर चली गई हैं। जिस लड़के के साथ मेरी शादी होनी थी, उसके साथ ही मां फरार हो गई हैं। अब मां जीए ये मरे, हमसे उनका कोई संबंध नहीं है। हमें अब सिर्फ हमारा सामान चाहिए, जो वह लेकर चली गई। बेटी का कहना है कि मां घर में रखी पाई-पाई लेकर चली गई है ।घर में कुछ नहीं बचा। सारा पैसा, सोना-चांदी, सब कुछ लेकर चली गई है। घर में रुपये के नाम पर कुछ नहीं बचा है ।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *