*ब्रेकिंग न्यूज -बद्रीनाथ के पास माणा ग्लेशियर टूटने से हड़कंप-57 मजदूरों के दबे होने की आशंका*
देव भूमि जे के न्यूज –
उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ के पास माणा ग्लेशियर टूटने से हड़कंप मच गया है। इस भीषण हादसे में 57 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में जारी बर्फबारी के बीच यह दु:खद खबर सामने आई है। प्राप्त खबरों की मानें तो चमोली बद्रीनाथ धाम में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से दबे 57 मजदूरों में से 16 मजदूरों को बचा लिया गया है। जबकि बाकी 41 मजदूरों की तलाश लगातार जारी है।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि चमोली जिले में बदरीनाथ के पास माणा में ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गए। उनमें से 16 बाहर निकाले जा चुके हैं। बाकी मजदूरों को बचाने की कोशिश जारी है।
बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर बीआरओ के कांटेक्टर में लगे ठेकेदार के बताए जा रहे हैं। चमोली के ऊपरी इलाकों में कई दिनों से भारी बर्फभारी हो रही है। बद्रीनाथ मंदिर से तीन किलोमीटर दूर हाईवे के पास यह हादसा हुआ है। इसमें 57 मजदूरों के दबे होने की खबर है, जिसमें से 16 को बचा लिया गया है। सरकार हर मोर्चे पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है।




