उत्तराखंडऋषिकेश

*ओ.आई.एम.टी. ऋषिकेश में ‘ निर्यात संवर्धन एवं अंतरराष्ट्रीय विपणन’ पर विशेषज्ञ व्याख्यान हुआ आयोजित*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश, 8 फरवरी 2025: ओ.आई.एम.टी. ऋषिकेश के प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के सहयोग से “ईपीसीएच गतिविधियाँ और निर्यात संवर्धन एवं अंतरराष्ट्रीय विपणन” विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (EPCH), जोधपुर के क्षेत्रीय अधिकारी श्री गोपाल शर्मा बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। उन्होंने हस्तशिल्प उद्योग में निर्यात संवर्धन, वैश्विक व्यापार की संभावनाएँ, चुनौतियाँ एवं अंतरराष्ट्रीय विपणन रणनीतियों पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

इस कार्यक्रम के दौरान ओआईएमटी के निदेशक डॉ. प्रवीन राठी ने श्री गोपाल शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, जबकि डॉ. रितेश चौधरी ने मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. विकास गैरोला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेश मंचंदा ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान छात्रों को औद्योगिक और व्यावसायिक दुनिया की व्यवहारिक समझ प्रदान करने में सहायक होते हैं।

इस सत्र में ओ.आई.एम.टी. के छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे एक सफल आयोजन बनाया।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: director@oimt.ac.in

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *