उत्तराखंडऋषिकेशक्राइम

*ऋषिकेश- पुलिस ने 02 अवैध खुंखरी के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज– 06.02.2025कोतवाली ऋषिकेश-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण,अवैध शराब तस्कर,मादक पदार्थ तस्करों, संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण(ऋषिकेश) के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करों/कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों, व थाना क्षेत्र मे संदिग्ध घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु ऋषिकेश पुलिस को उचित दिशा – निर्देश देकर पुलिस टीम का गठन किया गया।
*कार्यवाही का विवरण
==============
उपरोक्त आदेश निर्देशों के अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.02.25 को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रांजिट कैम्प के पीछे वाली डक रोड ऋषिकेश के पास से 02 संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ लिया गया। 02 व्यक्तियो की तलाशी से इसके पास 02 अवैध खुंखरी बरामद हुयी । पकडे गये दोनो व्यक्तियो ने अपना नाम क्रमशः 1- अनिल पुत्र राजकुमार निवासी म0न0-308/3, गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 31 वर्ष, 2- अजय पुत्र रोहताश निवासी म0न0-339/3, कच्ची गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 27 वर्ष बताया अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर धारा आर्म्स अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तो को से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*अभियुक्त का नाम-पता-
==================
*01- अनिल पुत्र राजकुमार निवासी म0न0-308/3, गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 31 वर्ष*
*02 – अजय पुत्र रोहताश निवासी म0न0-339/3, कच्ची गढी मौहल्ला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 27 वर्ष*
*बरामद माल*
============
*02 अवैध खुंखरी*
*पुलिस टीम*
*1- कानि0 अंगेश्वर*
*2- कानि0 जयवीर सिह*

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *