*श्यामपुर में नया थाना क्षेत्र और रायवाला में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री जी को दिया ज्ञापन*
देवभूमि जे के न्यूज़ – 1/12/2025
भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र कुछ प्रमुख समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने श्यामपुर की 8 ग्रामसभाओं के लिए एक नया थाना क्षेत्र एवं प्रतीतनगर रायवाला फाटक पर एक ओवरब्रिज के निर्माण की बात कही।
मुख्यमंत्री जी ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए विषय की गंभीरता को समझा और जल्द ही इस पर कोई कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।
जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि – ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत आने वाले श्यामपुर क्षेत्र में 8 ग्रामसभाएं आती है, इसके लिए एक अलग से थाना क्षेत्र होना आवश्यक है इससे न केवल सुरक्षा और पुख्ता होगी बल्कि आम जनता को भी सुविधा प्राप्त होगी, साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतीतनगर रायवाला रेलवे फाटक पर स्थानीय जनता को काफी समय से मुश्किलों का सामान करना पड़ रहा है। आए दिन लगने वाले जाम ने आम जनता को ही नहीं बल्कि वहां पर स्थित कंटेंटमेंट जॉन की कार्यविधि को भी प्रभावित किया है, यदि फाटक पर ओवरब्रिज बन जाए तो इससे सभी को सुलभता होगी ।
इस भेंट के दौरान प्रतीक कालिया जी के साथ भाजपा जिला ऋषिकेश के उपाध्यक्ष गणेश रावत जी, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल जी एवं प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान राजेश जुगलान जी भी उपस्थित रहे।
तीनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का अभिवादन किया और उनकी क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुनने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
