*ओंकारानंद इंस्टिट्यूट में एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय की टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न*
देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश, 31 अक्टूबर – एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (OIMT), ऋषिकेश में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ विकास गैरोला द्वारा किया गया। आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी संस्थान के खेल प्रभारी श्री सनिल रावत ने निभाई।
लड़कों के वर्ग में कुल चार टीमों ने प्रतिभाग किया — डीएवी (देहरादून), ओआईएमटी (ऋषिकेश), एसआरटी कैंपस (टिहरी), और बिरला कैंपस (श्रीनगर)। रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में बिरला कैंपस, श्रीनगर ने डीएवी देहरादून को 2–1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
लड़कियों के वर्ग में भी चार टीमों ने भाग लिया — डीएवी (देहरादून), एमकेपी (देहरादून), एसआरटी कैंपस (टिहरी) और बिरला कैंपस (श्रीनगर)। फाइनल मुकाबले में बिरला कैंपस ने डीएवी देहरादून को हराकर विजेता का स्थान प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. प्रशांत थपलियाल ने ऑब्जर्वर के रूप में प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। चयनकर्ता के रूप में अक्षत कुकरेती (हरिद्वार) उपस्थित रहे तथा विश्वविद्यालय केंद्र पर्यवेक्षक मोहित सिंह बिष्ट ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों में खेल भावना और टीम भावना को प्रोत्साहित करने वाली रही।
