ऋषिकेश

*ऋषिकेश-हुपर टिपर 29 वाहनों को शंभू पासवान महापौर नगर निगम , गोपाल राम बिनवाल नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश-

शहरी विकास विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा नगर निगम ऋषिकेश को प्राप्त हुपर टिपर 29 वाहनों को शंभू पासवान महापौर नगर निगम ऋषिकेश गोपाल राम बिनवाल नगर आयुक्त ऋषिकेश सहायक नगर आज अमन कुमार वरिष्ठ सफाई निरीक्षक अमित नेगी सफाई निरीक्षक सुभाष अभिषेक मल्होत्रा पार्षद धर्मेश मनचंदा भगवान सिंह पवार आसू ङंग आदि की उपस्थिति में पूजा अर्चना के साथ हरी झंडी दिखाते हुए वार्डों के लिए प्रस्थान कराया।
महापौर द्वारा वाहन चालकों एवं हेल्परों को निर्देशित किया कि प्रत्येक घर से कूड़ा का उठान सुनिश्चित करें लोगों से शालीनता के साथ पेश होते हुए व्यवहार कुशल होने का परिचय दें इस अवसर पर नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ऋषिकेश को टॉप 10 में लाने के लिए सभी मिलकर कार्य करने शहर को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए निर्देशित किया गया।

*यूजर चार्ज शत प्रतिशत वसूला जाए त्रिवेणी सेना के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक*

इसके साथ ही आज नगर निगम ऋषिकेश मे यूजर चार्ज शत प्रतिशत वसूला जाए इसको लेकर महापौर नगर निगम ऋषिकेश नगर आयुक्त ऋषिकेश के द्वारा त्रिवेणी सेना के साथ महापौर कक्ष में एक आवश्यक बैठक की गई । बैठक में नगर आयुक्त द्वारा त्रिवेणी सेना की महिलाओं को अवगत कराया की सभी वार्ड में वाहन उपलब्ध हो चुके हैं प्रत्येक घर से कूड़ा वाहनों को उपलब्ध करने के लिए लोगों को जागरूक करें। सोर्स सेग्रीगेशन पर विशेष ध्यान दें। किसी भी दशा में घरों का कूड़ा इधर-उधर ना फेंका जाए इसके लिए आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जो व्यक्ति यूजर्स चार्ज नहीं दे रहा है उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई संबंधित सुपरवाइजर के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए। 9 नवंबर को रजत जयंती राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर त्रिवेणी सेवा के उत्पादों की बिक्री के लिए त्रिवेणी घाट पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किए जाने हेतु सीटी मिशन अधिकारी श्री मल्होत्रा को निर्देशित किया गया बैठक में लगभग 22 समूह की महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया सभी के द्वारा स्वच्छ ऋषिकेश सुंदर ऋषिकेश की परिकल्पना को साकार करने के लिए साथ मिलकर कार्य करने एवं कठोर से कठोर निर्णय लेने के लिए अपनी सहमति दी गई स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ऋषिकेश को टॉप रैंकिंग में लाने के लिए कार्य किया जाएगा।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *