*नगर निगम ऋषिकेश द्वारा विभिन्न वृहद स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन*
देवभूमि जे के न्यूज़ ऋषिकेश-
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-स्वच्छोत्सव-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा विभिन्न वृहद स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 28 सितंबर 2025 को नगर निगम ऋषिकेश प्रांगण से त्रिवेणी घाट परिसर तक एक पदयात्रा /Walkethon कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम,आमजन को गंदगी न फैलाने एवं पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता के बारे में एक शक्तिशाली संदेश दिया गया। साथ ही विभिन्न स्कूलों के बच्चों एनसीसी/एनएसएस के जवानों, कई एनजीओ, त्रिवेणी सेना संगठन, अन्य संगठन, पार्षदगणों, निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य सैकड़ों उत्साही लोगों द्वारा एकजुट होकर पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हाथ मिलाकर मुख्य मार्गो से पैदल मार्च किया। स्थानीय लोगों को इस आयोजन ने हरित भविष्य के प्रति एक उज्ज्वल भविष्य की ओर उजागर किया गया और ऋषिकेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम में महापौर शंभू पासवान द्वारा स्वयं बच्चों के साथ पैदल मार्च करते हुए पेड़ बचाओ, प्रकृति बचाओ, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करो के नारे लगाए तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त श्री गोपाल राम बिनवाल द्वारा आमजन को बढ़ते प्रदूषण से होने वाली हानियों की प्रति जागरूक होने के साथ साथ इसकी रोकथाम के लिए आमजन से सहयोग हेतु अपील की गई। उक्त walkthon/पैदल मार्च का समापन त्रिवेणी घाट परिसर में किया गया तथा समापन के दौरान मानव श्रृंखला बनाकर मनुष्य को पर्यावरण संरक्षण हेतु एकजुट रहने का संदेश दिया गया ।
अंत में प्रतिभागियों व आमजन को स्वच्छता को निरंतर अपने जीवन में अपनाए जाने हेतु शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार, आईडीपीएल इंटर कॉलेज स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, पीटी टीचर ओमप्रकाश गुप्ता नगर निगम ऋषिकेश के पार्षद गण श्री मति रीना शर्मा, श्रीमती सरोजिनी थपलिया, धर्मेश मनचंदा, जिला विधिक सेवा के प्राधिकरण के कार्यकर्ता, नगर निगम ऋषिकेश के ब्रांड एंबेसडर व स्वच्छता चैंपियन एवं त्रिवेणी सेना की सदस्य महिलाएं मुख्य रूप से शामिल थे।
