ऋषिकेश

*चंद्रभागा से त्रिवेणी घाट की ओर आस्था पथ के दोनों छोर को जोड़ने वाला करीब 12 सौ मीटर का बनेगा पथ*

देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश 31 मई 2023 ।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर डॉ अग्रवाल में शीघ्र कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि चंद्रभागा से त्रिवेणी घाट की ओर आस्था पथ के दोनों छोर को जोड़ने वाला करीब 12 सौ मीटर का पथ पर बनना है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गौरी शंकर मंदिर के समीप पानी भरने से समस्या पैदा होती है। उन्होंने मंदिर के समीप दोनों अस्थापथ को जोड़ने वाले पुल को बनाया जाना है, जिसकी लंबाई 25 मीटर है।

उन्होंने कहा कि भट्टोवाला में बंगाला नाला से करीब 1000 मीटर लंबी बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाई जानी है। इसी तरह चंद्रभागा से खारा स्रोत की ओर भी पुल बनाया जाना है।

उन्होंने निर्देशित कर कहा कि सिंचाई विभाग शीघ्र ही कार्य योजना तैयार कर शासन को प्रेषित करें। जिससे इस दिशा पर कार्यवाही धरातल पर उतर सके।

इस मौके पर सिंचाई विभाग के सचिव हरीश चंद्र सेमवाल, हेड ऑफ डिपार्टमेंट जयपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता राकेश तिवारी, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल आदि उपस्थित रहे।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close