ऋषिकेश
*श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के तीन छात्र व एक छात्रा का विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया*

देव भूमि जे के न्यूज 31/05/2023- नई दिल्ली में 6 से 12 जून को आयोजित आयोजित U19 राष्ट्रीय विधालय प्रतियोगिता में विधालय के तीन छात्र नित्यानंद , प्रकाश(खो-खो) कन्हैया ठाकुर (योगा) व छात्रा प्रतिभा का चयन किया गया | प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, व्यायाम शिक्षक विकास नेगी, धनंजय सिंह ,खेल कोच प्रवीण रावत,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।