Breaking Newsअपराध

*ऋषिकेश/डोईवाला -पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर भोले-भाले लोगो को ठगने वाले शातिर ठग को किया गिरफ्तार*

पुलिस व देनदारों से बचने के लिए घर मे बना रखी थी विशेष आलमारी, उसी में छिपकर बैठा रहता था

देव भूमि जे के न्यूज 31/05/2023- डोईवाला भोले भाले लोगो को सस्ते प्लाट बेचने के नाम पर ठगी कर , पुलिस व देनदारों से बचने के लिए घर मे बना रखी थी विशेष आलमारी, उसी में छिपकर बैठा रहता था।

भोले भाले लोगो की जीवन भर की कमाई पर डाका डालने वाले ठग को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना डोईवाला पर दिनांक दि0 21.10.2022 को वादिनी श्रीमती देवेश्वरी देवी पत्नी स्व0 श्री जगत सिंह निवासी नवादा पो0 डिफेन्स कालोनी थाना नेहरू कालोनी देहरादून द्वारा शिकायती प्रा0पत्र दिया गया,प्रा0पत्र मे वादिनी द्वारा अभियुक्त राकेश सिंह नेगी पुत्र श्री बलवीर सिंह नेगी निवासी माधोवाला थाना डोईवाला जिला देहरादून व उसकी पत्नी द्वारा वादिनी के साथ धोखाधडी से भूमि पर मकान बनाने हेतु 25,00,000 पच्चीस लाख रूपये लेना भूमि की रजिस्ट्री के लिये टाल मटोल करना उपरोक्त भूमि पट्टे की होने पर वादिनी द्वारा दिये गये पैसो को वापस मागने पर अभियुक्त राकेश सिंह द्वारा वादिनी के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना अंकित किया गया। प्रा0पत्र के आधार परथाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-381/2022 धारा- 420/504/506 भादवि बनाम- राकेश सिह आदि पंजीकृत किया गया ।
वर्तमान मे प्रदेश/पुलिस मुख्यालय स्तर पर धोखाघडी से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी किये जाने हेतु प्रचलित अभियान के अन्तर्गत उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के क्रम पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा धोखाघडी से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी किये जाने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया ।

पुलिस टीम एवं विवेचक द्वारा उक्त अभियुक्त के सन्दर्भ मे विभिन्न प्रकार से जानकारी संकलित की गयी दौराने विवेचना प्रकाश मे आया कि अभियुक्त राकेश नेगी एक शातिर किस्म का व्यक्ति है जो भोले-भाले लोगो को अपनी बातो के फसांकर उनको फर्जी रूप से भूमि दिखाकर जमीन को सस्ते दामो पर उपलब्ध कराने हेतु बताकर पैसे हडप लेता है। उक्त अभियुक्त अभियोग पंजीकृत होने से अब तक लगातार फरार चल रहा था । विवेचक द्वारा मा0 न्यायालय सिविल जज जू0डि0/जे0एम0 डोईवाला देहरादून अभियुक्त के विरूद्ध NBW प्राप्त कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गये। पुलिस जब भी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके सम्भावित ठिकानो व उसके घर जाती तो अभियुक्त अपने घर मे विशेष रूप बनायी गयी अलमारी मे छिप जाता था । गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 30.05.2023 को अभियुक्त राकेश नेगी उपरोक्त को उसके घर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0न्या0 पेश किया जा रहा है।

*पुलिस टीम-
1-SI मुकेश कुमार
2-का0 हरीश उप्रेती
3-का0 मनीष वेदवाल

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close