Breaking Newsऋषिकेश
*ऋषिकेश–गंगा अवतरण दिवस पर विशेष गंगा आरती का हुआ आयोजन*

देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश 30 मई 2023 ।
मां गंगा के अवतरण दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगा का दुग्धाभिषेक कर विशेष गंगा आरती (सवा लाख बत्तियों) की। इस मौके पर उन्होंने माँ गंगा को साफ और उसकी पवित्रता को बनाये रखने का आवाहन भी किया।
मंगलवार को त्रिवेणी घाट पर गंगा अवतरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर माँ गंगा का कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दुग्धाभिषेक किया। कहा कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मां गंगा के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। माँ गंगा आज ही दिन राजा भगीरथ के विशेष प्रयास से धरती पर अवतरित हुई।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि गंगा दशहरा पर पवित्र गंगा नदी में ही स्नान करने का महत्व होता है। कहा कि आज के दिन हाथ पंखा, तेल-घी, अन्न-फल, पूजा और सुहाग सामग्री, सत्तू, मटका या घड़ा, शक्कर व नमक आदि का दान करने पर माँ गंगा की विशेष कृपा होती है।
डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि गंगा ने भक्तों के उद्धार के लिए धरती पर आना स्वीकार किया। माँ गंगा का निर्मल जल सदियों से बहता है, कहा कि हमें इसकी महत्वता को समझना होगा। गंगा नदी के आसपास कोई भी मांस मदिरा का प्रयोग नहीं करें, के लिए हमें जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने माँ गंगा को साफ और उसकी पवित्रता को बनाये रखने का आवाहन भी किया।
इस मौके पर डॉ अग्रवाल जी ने त्रिवेणी घाट पर सवा लाख बत्तियों से विशेष गंगा आरती की। साथी देश और प्रदेश की खुशहाली की भी कामना की। इसके अलावा चार धाम यात्रा के सफल संचालन का आशीर्वाद भी मांगा।
इस मौके पर गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा, महामंत्री राम कृपाल गौतम, कोषाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष नरेश चौहान, रमन शर्मा, धीरेन्द्र जोशी, विनय उनियाल, देवदत्त शर्मा, अमित गांधी, अखिलेश मित्तल सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।