Breaking Newsऋषिकेश

*निशान सिंह रावत उम्र 24 वर्ष नहाते वक्त नदी में डूबे-एसडीआरएफ टीम ने बचाई जान*

देवभूमि जे के न्यूज ऋषिकेश- 28 मई 2023 को 112 की सूचना पर कि कौड़ियाला सिंगटाली के पास एक व्यक्ति डूबने की सूचना पर पुलिस टीम 82 मय एसडीआरएफ टीम मौके पर है उक्त घटना क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में पड़ता है। चार दोस्त जिनमें निशान सिंह रावत पुत्र होशियार सिंह रावत निवासी गमरी थाना ट्यूनी, शुभम नौटियाल पुत्र सुंदरलाल नौटियाल निवासी ग्राम मरोड़ थाना कैंपटी, अमन सिंह तोमर निवासी विकासनगर ,यश रावत पुत्र गोविंद सिंह रावत निवासी आराकोट ट्यूनी घूमने के लिए आए थे जिसमें निशान सिंह रावत उम्र 24 वर्ष नहाते वक्त नदी में डूब गया* जिसकी एस डी आर एफ डाइविंग टीम के डायवर मातबर सिंह ने अंधेरे में नदी 15 से 20 फीट गहराई में जाकर डूबे व्यक्ति को निकाल कर। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को सुपर्द किया।।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close