Breaking Newsअपराध

*ऋषिकेश- ऋषिकेश में कार सवार युवकों ने बुजुर्ग दंपति के साथ की मारपीट*

ओवरटेक को लेकर हरियाणा नंबर के कार सवार युवकों ने मारपीट किया। मारपीट की घटना में बुजुर्ग महिला का हाथ टूट गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले बुजुर्ग दंपति ऋषिकेश घूमने आए थे। 67 वर्षीय इंद्रराज पोपली के साथ उनकी 65 वर्षीय पत्नी ऋतु पोपली अपनी कार से श्यामपुर रेलवे फाटक पार करने के बाद ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। पीड़ित बुजुर्गों का कहना है कि रेलवे फाटक से ही हरियाणा नंबर की एक कार उनकी कार को बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी।
इस अप्रत्याशित घटनाक्रम की वजह से बुजुर्ग दंपति को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तभी आरटीओ के पास बुजुर्ग दंपति ने अपनी कार रोकी और कार सवार युवकों से ट्रैफिक को देखते हुए वाहन ओवरटेक न करने को कहा। जिसके बाद हरियाणा नंबर की कार में सवार दो युवकों ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिला का हाथ टूट गया। मारपीट के बाद आरोपी युवक फरार हो गए। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी के जरिए आरोपी युवकों की पहचान की कोशिशें जारी हैं। कार नंबर का पता लगाया जा रहा है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close