Breaking NewsUNCATEGORIZEDशहर में खासशिक्षा

*ऋषिकेश–12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में निर्मल दीप विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन*

देवभूमि जेके न्यूज़ 12 मई 2023- कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज 12 मई 2023 को घोषित किया गया. निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा. सन 2022- 23 में कुल 199 शामिल विद्यार्थियों में सभी का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत् रहा।

परीक्षा में 14 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता तथा विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। विद्यालय स्तर पर विधि पोखरियाल ने 97.4, स्नेहा साबरवाल 96.4 तथा मीमांसा सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान वर्ग में यतीन दिवेदी 95.8 प्रियांशी नेगी ने 95.2 एवं अनुष्का ध्यानी और सुहाना ने 93.6% अंक प्राप्त करके प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में विधि पोखरियाल 97.4, अंक प्राप्त कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया कला वर्ग में मानसिंह चंद्रिका पांडे 94.6 एवं कोठियाल 90% अंक प्राप्त करके क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।

विषय वार शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं हैं विधि पोखरियाल अर्थशास्त्र में 100%, महेश अग्रवाल अकाउंट में 100% ,बिपाशा सिंह पेंटिंग में 100%, प्रियांशी नेगी शारीरिक शिक्षा में 100% ,
विद्यालय के संस्थापक परम श्री महंत राम सिंह जी महाराज एवं निष्काम कर्म योगी संत श्री जोध सिंह महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उत्कृष्ट मार्गदर्शन तथा प्रधानाचार्य ललिता कृष्णस्वामी के कुशल निर्देशन में मिली शानदार सफलता हेतु समस्त निर्मल दीप परिवार बधाई के पात्र हैं।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close