व्यक्ति विशेष
*”गमगीन आंखों से कराया नेत्रदान”*

देव भूमि जे के न्यूज 20/04/2023-
नेत्रदान महादान अभियान हरिद्वार ऋषिकेश के अंतर्गत गत दिवस दौलतराम बडोनी के परिजनों ने नेत्रदान कराया। नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि गत दिवस ढाल वाला निवासी 54 वर्षीय दौलत बड़ौनी का आकस्मिक निधन हो गया था, दुख की घड़ी में परिवार के नजदीकी डॉक्टर हेतराम मंमगाई, जो नेत्रदान के बारे में जानते थे, ने नेत्रदान के लिए उनके पुत्र पवन व सागर को नेत्रदान के लिए सहमति प्राप्त कर नारंग को सूचित किया। श्री नारंग ने समय की बाध्यता को देखते हुए तुरंत एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम को अजय बिष्ट के साथ पार्थिव शरीर के पास भेजा जहां टीम ने दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए ।प्रारंभिक जांच में नेत्र विशेषज्ञों के अनुसार दोनों कार्य स्वस्थ हैं जिन्हें आवश्यक जांच के बाद ही दो नेत्रहीनों की आंखों में प्रत्यारोपित कर दिया जाएगा। नेत्रदान के इस पुनीत कार्य पर नगर निगम मेयर अनिता मंमगाई ,हेमंत गुप्ता ,मनमोहन भोला ,महिपाल चौहान ,संदीप गोसाई, बिंदिया भाटिया, आलोक ,अजय बिष्ट ने परिजनों की सराहना की है। नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन अब तक 272 व्यक्तियों के नेत्रदान करा चुका है व यह मिशन भविष्य में भी चलता रहेगा।