शहर में खासशिक्षा
*श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में छात्र छात्राओं को बताई प्रेरक और जीवन उपयोगी बातें*

देव भूमि जे के न्यूज़ ऋषिकेश, 10 अप्रैल 2023 को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में सत्र 2023 – 24 के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल के द्वारा छात्र छात्राओं को कई प्रेरक और जीवन उपयोगी बातें बताई गई साथ ही उन्हें राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति को सर्वोच्च स्थान देने की प्रेरणा भी दी गई और बताया गया कि हमें अपने माता पिता और गुरुजनों का सदैव सम्मान करना चाहिए और अपनी शिक्षा को सर्वोपरि रखते हुए समाज हित में सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि श्री दिनेश सेमवाल जी समाज को एक नई दिशा देने की भी निरंतर कोशिश करते रहते हैं समाज के प्रत्येक क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए भारतवर्ष के विकास के लिए अपना सब कुछ अर्पित करने की प्रेरणा भी हमें इनके जीवन चरित्र से मिलती है। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश भट्ट, उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जयकृत रावत, जितेंद्र बिष्ट, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अंथवाल, नीलम जोशी ,शालिनी कपूर सुशीला बड़थ्वाल, प्रवीण रावत आदि उपस्थित थे।