ऋषिकेश

*ऋषिकेश -बढ़ते जाम से बेहाल घाट रोड के व्यापारियों ने की कोतवाल के आर पांडेय से मुलाकात*

देवभूमि जे के न्यूज,25/03/2023- ऋषिकेश कोतवाल खुशीराम पांडेय के साथ घाट रोड के व्यापारियों ने जाम के ताम झाम सहित अन्य समस्याओं को लेकर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें अवगत कराया। व्यापारियों ने कोतवाल से कहा कि त्रिवेणी घाट सिंधी धर्मशाला के पास अवैध पार्किंग है जहां बेतरतीब ढंग से लोग गाड़ियां खड़ी करते हैं जिसके कारण वहां से पैदल निकलना दूभर हो जाता है! खासकर शाम के समय गंगा तट पर जब आरती होती है तो आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समस्याओं को भलीभांति सुनने के बाद कोतवाल ने शीघ्र ही व्यापारियों के समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
मुलाकात करनेवालों में व्यापार सभा घाट रोड अध्यक्ष पवन शर्मा, महामंत्री मोतीराम टुटेजा, प्रदीप गुप्ता , आशु अरोड़ा , प्रतीक पुंडीर, नवीन भारद्वाज शामिल थे।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close