ऋषिकेश
*बापूग्राम में जीआरसी ने पेयजल समस्या के विषय में की बैठक आयोजित*

देवभूमि जे के न्यूज,25/03/2023- कैंप कार्यालय बापू ग्राम ऋषिकेश में विश्व बैंक पोषित पेयजल योजना ऋषिकेश देहात में शिकायत निवारण समिति (GRC) द्वारा एक बैठक आहूत की गई, बैठक में सहायक अभियंता ने शिकायत सुनी । . महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह “पार्षद” ने बताया कि वर्ल्ड बैंक विश्व पोषित पेयजल योजना के अंतर्गत जो कार्य हो रहे हैं वह बहुत ही घटिया गुणवत्ता के हैं, इनके द्वारा जो पाइप लाइन हमारे सभी क्षेत्रों में बिछाई गई बिछाई गई उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है, वहीं दूसरी ओर ठेकेदार द्वारा जो पाइप निश्चित मानक खुदाई कर डाली जानी थी, वह उस मानक के अनुसार नहीं डाली गई, इस कारण भविष्य में पूरी पाइपलाइन फटती रहेगी और जनता को परेशानी होगी, इस बात की शिकायत पूर्व में भी की गई है और आज सभी नए सम्मिलित क्षेत्रों के पार्षदगण एवं उपस्थित जनता के सामने पुनः सहायक अभियंता के समक्ष यह शिकायत मेरे द्वारा की गई है अगर अभी भी विभाग ने संज्ञान नहीं लिया तो इसकी शिकायत शीघ्र ही जिलाधिकारी महोदय देहरादून एवं अन्य अस्तर तक की जाएगी, इस तरह सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है, यह अच्छा नहीं है आज इस तरह सभी सरकारी योजनाएं बर्बाद हो रही है और जिम्मेदार नेता और अधिकारी मौन है, अगर जमीन पर हकीकत रूप से इमानदारी से विकास कार्य होते हैं तो आज शिकायत करने की जरूरत नहीं पड़ती, इस मौके पर पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद विपिन पंत, पार्षद बिरेंद्र रमोला, सुंदरी कंडवाल, सचवीर भंडारी, वैशाख सिंह पयाल, माया घाले, कनिष्ठ अभियंता, सुपरवाइजर, आदि मौके पर उपस्थित थेl