Breaking News

*उत्तराखंड बोर्ड – इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल करती पकड़ी गई छात्रा- सचल दल ने कर दी ये कार्यवाही*

अल्मोड़ा- नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद उत्तराखंड में नकल का पहला मामला सामने आया है। राजकीय इंटर कालेज मजखाली में फ्लाइंग स्क्वॉड ने इंटर मीडियेट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में एक छात्रा को नकल सामग्री समेत पकड़ा है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाओं के दौरान डायट प्राचार्य जी.जी गोस्वामी के नेतृत्व में राजकीय इंटर कालेज मजखाली पहुंचे सचल दल के निरीक्षण के दौरान इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की एक छात्रा नकल करते पकड़ी गई।

मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तरपुस्तिका के साथ छात्रा के कब्जे से पकड़ी गई अनुचित सामग्री को सील कर उसे नई उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई। मामले की सूचना रामनगर परिषद मुख्यालय को भेज दी गई है।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close