UNCATEGORIZEDस्वास्थ्य
*ऋषिकेश-वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन*

देवभूमि जे के न्यूज़ ऋषिकेश- वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया! शिविर में 42 वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें समुचित सलाह एवं दवाइयां दी गई। दिसंबर में से प्रत्येक माह के पहले शनिवार और तृतीय शनिवार को जीवनी मायी रोड स्थित अपर्णा अपार्टमेंट में डॉ मीनाक्षी धर एचओडी की देखरेख में एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच एवं उनके लिए दवा का वितरण किया जाता है। शिविर में डॉक्टर दीपेश झा, फिजिशियन डॉक्टर पूजा, फिजियोथैरेपिस्ट प्रज्ञा भारद्वाज ने योग द्वारा ध्यान प्रणाम के माध्यम से जीवन पद्धति संतुलित भोजन के महत्व के विषय में बुजुर्गों को विस्तार से जानकारी देकर परिजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष ब्रह्म कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि अगला कैंप 1 अप्रैल को ईएनटी डिपार्टमेंट द्वारा लगाया जाएगा। आप सभी वरिष्ठ जनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आगामी कैंप का लाभ उठाएं ।
आज चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, महामंत्री नरेश चंद्र भारद्वाज, उषा देवी अग्रवाल, विनोद कुमार नौटियाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, श्याम सिंह, हरिप्रसाद जिंदल, हेम कुमार पांडेय, सुरेंद्र कुमार आहूजा ,ललिता, प्रमोद कुमार जैन, ओमप्रकाश मुल्तानी, ओमप्रकाश सहित तमाम वरिष्ठ जन उपस्थित थे।