ऋषिकेश

*बीजेपी आपसी लड़ाई ने ऋषिकेश का किया बंटाधार, वर्षों पुराने कूड़े का नहीं करवा पा रहे हैं निस्तारण – जयेन्द्र रमोला*

देवभूमि जे के न्यूज 18/3/23 को कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि भाजपा के नेता कूड़ा निस्तारण के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं जहॉं एक ओर मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, मेयर सहित पार्षद सब भाजपा के हैं परन्तु आज भी ये लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं मंत्री और मेयर की आपसी द्वंद के कारण उनके समर्थक आम जनमानस को मूर्ख बनाने का कार्य कर रहे हैं । पिछले कई वर्षों से विधायक कूड़े निस्तारण के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं परन्तु आज सोलह साल से अधिक विधायक होने के बावजूद भी कुछ नहीं कर पाये जबकि वे पिछले एक साल से शहरी विकास और वित्त विभाग के मंत्री भी हैं । विधायक पूर्व में कभी नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष ना होना कभी प्रदेश में सरकार ना होने का बहाना बनाते थे परन्तु अब प्रदेश से लेकर वार्ड तक भाजपा की सरकार है परन्तु मेयर और विधायक की आपसी खींचतान व एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ ने ऋषिकेश के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है एक ओर मेयर अनिता ममगाई के समर्थक विधायक व विभागीय मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के ऊपर आरोप लगाते हैं कि वे कूड़े की समस्या निस्तारण नहीं होने दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर मंत्री के समर्थक मेयर पर आरोप लगाते हैं कि वे समस्या का समाधान नहीं कर रही हैं और जनता इन दोनों के बीच में पिस रही है आख़िर क्यों सरकार इस प्लांट को आबादी क्षेत्र में बनाना चाह रही है ।कहीं ना कहीं भाजपा के विधायक मंत्री सांसद मेयर पार्षद व स्थानीय नेता आपस मिलकर जनता को मूर्ख बनने का काम कर रहे हैं ।
इस मामले में मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिये और जो लालपानी बीट पर अधिकारियों से साथ पूर्व की बैठक में तय हुआ था कि आबादी क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर कूड़े निस्तारण के प्लांट को बनाया जायेगा तो यह प्लांट मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से आबादी क्षेत्र से दूर बनाया जाना चाहिए ताकि एक जगह की समस्या दूसरी जगह के लोगों को ना झेलनी पड़े ।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close