शहर में खासशिक्षा
*एसएम शक्ति फाउंडेशन ने बालिकाओं को शिक्षा एवं भविष्य के प्रति किया जागरूक*

देवभूमि जे के न्यूज़ ऋषिकेश,18/03/2023-
एसएम शक्ति फाउंडेशन द्वारा आज राजस्थान के अजमेर शहर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं को शिक्षा एवं भविष्य के प्रति जागरूक करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ममता शर्मा ने बालिकाओं द्वारा किशोरावस्था में महसूस किए जाने वाले शारीरिक मानसिक तथा भावनात्मक रूप से हो रहे परिवर्तनों पर चर्चा की तथा फाउंडेशन द्वारा यथासंभव काउंसलिंग और अपना सहयोग देने की बात रखी। एसएम शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष सीमा मिश्रा ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि ममता युवा होने के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा की धनी है, वह महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु तथा बालिकाओं में शिक्षा के साथ-साथ अन्य खेलकूद जैसे मार्शल आर्ट इत्यादि के लिए भी प्रयासरत हैं, फाउंडेशन उनके इस प्रयास से गर्वित है।