ऋषिकेश
*यात्रा काल के दौरान वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस लगवाने एवं चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों की संख्या सीमित करने पर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन*

देवभूमि जे क न्यूज़ 16 मार्च 2023-
उत्तराखंड परिवहन महासंघ द्वारा आज प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।जिसमें आगामी यात्रा सीजन में परिवहन विभाग द्वारा यात्रा काल में यात्रा वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस लगवाने के संबंध में , चार धाम यात्रा के दौरान चारों धामों में यात्रियों की संख्या सीमित करने पर नाराजगी जताते हुए पत्रकारों को बताया कि हमने मुख्यमंत्री को इस आशय की लिखित पत्र के माध्यम से ज्ञापन भेजा है कि यात्रा सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में अधिकारियों की सलाह पर सरकार द्वारा वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस लगवाने की फरमान जारी किया है! जो की मोटर स्वामियों के साथ सरासर अन्याय है। यात्रा काल में इस प्रकार का आदेश वाहन स्वामियों में हताशा का माहौल पैदा कर रहा है। क्योंकि वर्ष 2020 -21 में कोरोना के चलते वाहनों का संचालन नहीं हो पाया, जिस कारण वाहन स्वामियों द्वारा मुश्किल से अपना एवं परिवार का भरण पोषण कर पाए। कर्ज लेकर जीवन यापन किया वर्ष 2022 की यात्रा ने जरूर घाव पर मरहम लगाने का काम किया। परंतु कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई फिर भी संभव नहीं हुई! परिवहन प्राधिकरण के आदेश से वाहन स्वामियों में 8000 से ₹10000 का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जो कि वर्तमान परिस्थिति में के अनुसार संभव नहीं है। इसके अतिरिक्त हजारों वाहनों में एक साथ यात्रा से पूर्व डिवाइस लगाने पर अफरा-तफरी का माहौल होगा और बाजार में इसके रेट बढ़ने की संभावना है। अचानक इतने सारे डिवाइस भी उपलब्ध नहीं हो पाएगी। डिवाइस की दरों में वृद्धि हो जाएगी। एक तरह से यात्रा काल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जाएगा जो की यात्रा एवं प्रदेश के लिए आज से उपयुक्त नहीं होगा।
इसके साथ ही चार धाम में दर्शन में लगाई गई संख्या सीमा को भी हटाया जाना चाहिए ,क्योंकि उत्तराखंड यात्रा में समय सीमा लागू होने के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए लगाई गई थी क्योंकि कोरोना काल खत्म हो चुका है इसलिए चारों धामों में यात्रियों की संख्या पर लगाई गई पाबंदी हटना चाहिए, ताकि दूरदराज से आए यात्री यात्रियों की भावना आहत ना हो और वह सुगमता पूर्वक जब भी आए यात्रा कर चले जाए।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की विसंगतियों के विषय में पत्रकारों को बताते हुए सुधीर राय ने कहा की जिसके पास कंप्यूटर है अथवा वह आधुनिक मोबाइल का उपयोग करता है वह तो अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा लेगा लेकिन दूरदराज से आए ग्रामीण क्षेत्रों से जो कि ऐसे मोबाइल अथवा कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। पिछली बार भी कई यात्री यात्रा करने से वंचित रह गए जिससे उत्तराखंड से गलत संदेश गया। सरकार को चाहिए कि जो भी लोग आए उनके चारों धामों में जाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके और वह आसानी से यात्रा कर सके ताकि यहां से पूरे विश्व में अच्छा संदेश जाए।
पत्रकार वार्ता करने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुधीर राय, मनोज ध्यानी, भोपाल सिंह नेगी, दिनेश बहुगुणा, विनोद प्रसाद भट्ट, हेमंत डंग, जयप्रकाश नारायण, बलबीर सिंह रौतेला, वीरेंद्र सिंह कंडारी कुंवर सिंह तरियाल रमेश सिंह रावत योगेश उनियाल देवेंद्र सिंह रावत मनोज आर्य हरीश नौटियाल, सुजीत सिंह, भगवान सिंह रावत ,किशोर चंद, आसाराम सकलानी, दिनेश भट्ट, दिनेश सिंह, रणजीत सिंह, नवीन प्रसाद भट्ट, जितेंद्र , दिलीप सिंह ,आशुतोष तिवारी (बंटी भाई) सहित तमाम लोग उपस्थित थे।