UNCATEGORIZED
*ऋषिकेश-चार लोगों की जिंदगी होगी रोशन -“परिजनों ने कराया नेत्रदान “*
'मां हर पल तुम साथ हो मेरे, मुझको यह एहसास है । आज तो बहुत दूर हो, लेकिन तेरे नयन हमारे पास है ।।

देवभूमि जे के न्यूज 16/03/2023-
उक्त वाक्य श्रीमती लीला देवी वर्मा व श्रीमती पुष्पा गुलाटी के परिवार पर चरितार्थ होते हैं ,जिनके निधन के बाद उनके परिजनों द्वारा कराए गए नेत्रदान से वह आज भी संसार में जीवित है ।गत बुधवार सुभाष नगर बनखंडी निवासी श्रीमती लीला देवी के निधन पर उनके पुत्र सुशील वर्मा व सुधीर ने मां की नेत्रदान की इच्छा को जितेंद्र आनंद को अवगत कराया व दूसरी तरफ बनखंडी निवासी श्रीमती पुष्पा गुलाटी के निधन पर उनके पौत्र रोहित गुलाटी ने भी नेत्रदान की इच्छा जाहिर की। दोनों परिवारों की सूचना पर नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग को सूचित किया ।श्री नारंग की सूचना पर एम्स हॉस्पिटल की नेत्र दान की रेस्क्यू टीम उनके निवास पर पहुंची ,जहां टीम ने पार्थिव शरीर से कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। नेत्रदान के पुनीत कार्य पर राकेश रावल, मनमोहन भोला,शिव कुमार गौतम ,बिंदिया भाटिया ,संदीप गोसाईं ,पवन सिंह, महिपाल चौहान ने परिवार का आभार प्रकट किया ।नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन द्वारा चलाए गए अभियान से अब तक 270 व्यक्तियों के नेत्रदान कराए जा चुके हैं।