Breaking Newsअपराध

*कुल 13.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01अभियुक्त गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज*

देवभूमि जे के न्यूज़ 15/03/2023- मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल , नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये टिहरी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुनि की रेती के निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
अभियान लगातार जारी है।

अभियान के अनुपालन में दिनांक 14मार्च 2023 को गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आस्था पथ व गंगा रिसोर्ट के बाय वाले रास्ते से एक अभियुक्त को 13.10ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*नाम पता अभियुक्त-
1-सूरज कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी गली नंबर 31 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वालउम्र 24 वर्ष
*बरामदगी-
1-कुल 13.10 ग्राम स्मैक
*पुलिस टीम-
1- रितेश साह प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती
2. मनीष नेगी प्रभारी ciu टिहरी गढ़वाल 3.ssi राजेश बिष्ट थाना मुनिकीरेती
3.उप.निरी. कुलदीप शाह थाना मुनिकीरेती
4 .हेड कॉन्स्टेबल सुनील सैनी

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close