दुःखद समाचार

*ऋषिकेश -23 वर्षीय पर्यटक गाइड ईशान डूबे गंगा की तेज धार में -एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर*

देवभूमि जे के न्यूज ऋषिकेश- मुनीकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत वशिष्ठ गुफा के पास नहाने के दौरान एक पर्यटक गाइड गंगा की तेज धारा में बह गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गाइड पर्यटकों को घुमाने के लिए पहुंचा था।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया है।

रविवार की दोपहर मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी में वशिष्ठ गुफा के पास लखनऊ निवासी 23 वर्षीय टूरिस्ट गाइड ईशान कुछ पर्यटकों को घुमाने के लिए पहुंचा। पर्यटक गंगा किनारे घूमने लगे तो ईशान नहाने के लिए गंगा में उतर गया। अचानक ईशान का संतुलन बिगड़ा और वह गंगा की तेज धार के साथ बहने लगा। नजारा देख स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को ईशान के गंगा में बहने की सूचना दी। सूचना मिलते ही शिवपुरी पुलिस सबसे पहले मौके पर पहुंची। जिसके बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर आई। तत्काल एसडीआरएफ और जल पुलिस ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक गंगा में ईशान का कुछ पता नहीं चला। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि ईशान तपोवन स्थित एक कॉटेज में रहता है। घटना की जानकारी ईशान के परिजनों को दे दी है। गंगा मेंSdrfका सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close