Breaking News
*ब्रेकिंग न्यूज़- ऋषिकेश- 35 वर्षीय व्यक्ति को नीलकंठ रोड पर हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला*

देवभूमि जे के न्यूज 03.02.2023 को गरुड़चट्टी बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मोहनचट्टी के पास एक व्यक्ति को हाथी ने मार दिया है सूचना पर उपनिरीक्षक सदानंद सेमवाल कांस्टेबल भगत दास कांस्टेबल मुकेश जोशी होमगार्ड शिवम मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा मृतक के शव को कब्जे पुलिस लेकर शिनाख्त के काफी प्रयास किए गए परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई मौके पर फोटोग्राफी वीडियोग्राफी के बाद पंचायतनामा की कार्यवाही कर कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु AIIMS ऋषिकेश की मोर्चरी में नियमानुसार 72 घंटे शिनाख्त हेतु सुरक्षित रखा गया है शिनाख्त के प्रयास जारी हैं
*हुलिया अज्ञात शव*
उम्र लगभग 35 वर्ष
कद 5 फीट 5 इंच
रंग गेहुआ
मजबूत जिस्म सिर के बाल काले
हल्की दाढ़ी मृतक का शव करीब 5 घंटे पुराना प्रतीत होता है
*चोट*
मृतक अज्ञात का माथा हल्का पिचका हुआ है माथे पर गहरी चोट माथे का गुदा बाहर निकला है दाहिनी आंख अंदर धंसी हुई है जिसमें से खून बह रहा है।