स्वास्थ्य
*स्वामी समर्पणानंद आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन*

देवभूमि जे के न्यूज, लक्ष्मण झूला स्थित घूघतानी गांव में स्थित स्वामी समर्पणानंद आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ आश्रम के परम अध्यक्ष तपस्वी श्री स्वामी समर्पणानन्द सरस्वती जी ने किया!
इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि विगत पांच वर्षों से निशुल्क चिकित्सा शिविर समस्त क्षेत्रवासियों को आश्रम द्वारा सुविधा मिल रही हैं। कोरोना काल में हमने कोरोना सहित तमाम बिमारियों की दवाएं कैंप के माध्यम से वितरित किया।आज 35 लोगों ने लाभ उठाया।
डाक्टर प्रदीप और डाक्टर चंद्र किशोर आने वाले 35 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह और दवा दिया!
शिविर में स्वामी ओंकारानंदजी, शीतल, दिनेश, शेर सिंह ,कपिल ,गीता ,किरण सदस्य क्षेत्र पंचायत ने और अन्य भक्तों ने सहायता किए!