Breaking Newsऋषिकेशदुःखद समाचार

*ऋषिकेश -टिहरी रोड पर कार एक्सीडेंट -कार में सवार तीनों लोगों की मौत*

डेस्क-उत्तराखंड के ऋषिकेश टिहरी मार्ग से दुःखद खबर सामने आ रही है कि यहां एक ऑल्टो कार अचानक खाई में गिर गई और जिससे तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एसडीआरएफ डालनवाला की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि टिहरी जिले के आगराखाल कुसरेला सड़क मार्ग पर अचानक यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है मृतक वहीं पास के ही गांव के रहने वाले थे घटना के बाद से गांव में शोक की लहर वह परिजनों में कोहराम मचा है।

*मृतकों के नाम पता-
1- दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह उम्र 52 वर्ष, पता ग्राम फकोट।
2- सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 37 वर्ष, पता ग्राम कसमोली।
3- कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र 57 वर्ष, पता ग्राम आगर।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close