ऋषिकेश
*लैंगिग आधारित हिंसा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया जागरूक- मतदाता जागरूक कैंप लगाकर नवीन मतदाताओं के भरे फ़ार्म*

देवभूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश- आंगनवाड़ी केंद्र चंद्रभागा ऋषिकेश में लिंग आधारित हिंसा कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा किशोरी बालिकाओं को लैंगिक हिंसा के बारे में बताया गया। सुपरवाइजर विजया नवानी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत नंदा गौरा की जानकारी दी गई।
क्षेत्रीय सुपरवाइजर माया चोपड़ा द्वारा मानसिक हिंसा के बारे में बताया गया कार्यक्रम में किशोरी एवं महिलाओं एवं कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रि राधा रानी, सुनीता पोखरियाल, कुसुम, प्रतिभा, सरस्वती, विमला, उषा ,माधुरी ,तनु कविता, अंजू रानी, रिंकू, प्रभा आदि मौजूद रहे
इसके साथ ही पंडित ललित मोहन शर्मा विश्वविद्यालय श्रीदेव सुमन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूक कैंप लगाकर जिनकी उम्र 1/10/23 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या 17 प्लस वाले छात्रों को नई मतदाता सूची नाम अंकित करने हेतु बच्चों के फॉर्म 6 भरवाए इस अवसर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अनु वाला नौटियाल, सुपरवाइजर विजया नवानी, माया चोपड़ा बीएलओ उपस्थित रहे।