
देवभूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश- 3 -12 -22 शनिवार अपर्णा अपार्टमेंट जीवनी माई रोड प्रातः 10:00 से 2:00 बजे तक वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश द्वारा H O D Geriatric medicine Aims द्वारा डॉ मीनाक्षी धर के सहयोग से मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया। जिसमें डॉ विनोद गुप्ता फिजिशियन द्वारा 42 वरिष्ठ नागरिकों चेकअप किया गया।
ब्रह्म कुमार शर्मा अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम भविष्य में भी हर माह प्रथम शनिवार एवं तृतीय शनिवार को किया जाता रहेगा जिससे अधिक से अधिक वरिष्ठ जन लाभान्वित हो सके ।
इस कार्यक्रम में नरेश चंद्र भारद्वाज, महामंत्री पीडी अग्रवाल कोषाध्यक्ष, प्रमोद जैन, रमेश जैन, गणेशी लाल हेम कुमार पांडे, शरद सिंह बिष्ट ,पदम शर्मा ,प्रदीप जैन, हरिप्रसाद जिंदल, श्याम सिंह, अशोक आर्य, मदनमोहन शर्मा ,गोवर्धन चावला ,विनोद कुमार नौटियाल एवं अरविंद जैन आदि सम्मिलित हुए।