खेल

*गढ़वाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन*

देवभूमि जे के न्यूज ऋषिकेश- 13•11• 2022

गढ़वाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा ढालवाला स्थित शिव शक्ति मंदिर में एक स्थानीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया| जिसमें स्थानीय 10 टीमों ने प्रतिभाग किया सभी मैच नॉकआउट पैटर्न पर खेले गए| मैच के आयोजक जयकृत सिंह रावत ने बताया की विजेता टीम को 2100/- की धनराशि एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹1100 की धन राशि प्रदान की जाएगी| उनका कहना है कि आजकल युवाओं का रुझान मोबाइल का प्रयोग एवं नशे जैसी कुसंगती में ज्यादा हो गया है जिससे युवा अपने उद्देश्य से भटक रहा है इसलिए इस प्रकार के खेलों का आयोजन करना अति आवश्यक है| इन खेलों से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार का विकास संभव है| इसलिए समाज में इस प्रकार की गतिविधियां चलती रहनी चाहिए| मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिलेश जोशी के द्वारा किया गया एवं मैच का समापन अनूप जोशी {पूर्व प्रधानाचार्य} के द्वारा किया गया।मैच में गढ़वाल‌ स्पोर्ट्स क्लब विजेता एवं सार्थक क्लब उपविजेता रही ‌।
मैच में सुखदेव बडोनी एवं प्रकाश बहुगुणा का भी सहयोग रहा। चंदन राणा, अनुराग डंगवाल सन्नी रावत, संदीप रावत, नीलम जोशी ,मंजू रावत ,रूपा नेगी, राजेश्वरी कुकरेती ,जयकृत सिंह रावत आदि उपस्थित रहे ।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close