ऋषिकेश

*निगम बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड की बेटी अंकिता को अर्पित की श्रद्वांजलि*

*विभिन्न प्रस्तावों पर सहमति की मांग के साथ मजबूत भू कानून की उठी मांग*

देवभूमि जे के न्यूज 30/09/2022- ऋषिकेश- नगर निगम बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को श्रद्वांजलि अर्पित की गई। बैठक में मजबूत भू कानून का प्रस्ताव पारित करने की मांंग के साथ इस बाबत एक प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

 शुक्रवार को महापौर अनिता ममगाई की अध्यक्षता व 

 सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत के संचालन में चली बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इससे पूूर्व महाापौर की अगुुवाई में तमाम पार्षदों व अधिकारियों ने उत्तराखंड की बेटी के चित्र पर श्रद्वांजलि अर्पित की।बैठक की अध्यक्षता कर रही महापौर नेअंकिता को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पहाड़ की बेटी अंकिता हत्याकांड से पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है।इस तरह की घटनाएं भविष्य में घटित ना हो इसके लिए दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।बैठक में  पार्षद विजय बडोनी ने प्रस्ताव रखा कि इस जरह के जघन्य हत्याकांड की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए मजबूत भू कानून बनाया जाना चाहिए जिसपर पर तमाम पार्षदों ने सहमति जताते हुए इस संदर्भ में शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने की संस्तुति की। बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने ओर लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग को लेकर अधिकांश पार्षदों ने प्रस्ताव रखे जिनपर चर्चा के बाद सहमति की मुहर लगाई गई। इस दौरान विजय बडोनी,विपिन पंत,लव कंबोज,कमला गुनसोला,प्रमोद शर्मा,देवेंद्र प्रजापति,गुरविंदर सिंह,राकेश मिया,अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल,तरुण लखेरा,सफाई नायक अभिषेक मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close