ऋषिकेश
*श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में एनएसएस दिवस पर नगर में निकाली नशामुक्ति रैली*
देवभूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश- 24 सितंबर 2022 को श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में एनएसएस दिवस पर नशामुक्ति रैली निकालकर हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना और लक्ष्य गीत से किया गया. प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को शांति नगर बनखंडी गंगानगर क्षेत्र में जन. जागरूकता फैलाने के लिए रवाना किया गया. प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी दी और कहा कि आप अपने घर में आसपास कहीं भी पानी एकत्र ना होने दें कहीं भी मच्छरों को पैदा ना होने दें. कार्यक्रम अधिकारी जगजीत सिंह रावत ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों को अपने घरों के आसपास अपने मोहल्लों में नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर इसमें पुलिस की मदद भी लेनी चाहिए ताकि हमारा समाज और हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद होने से बच सके. इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जितेंद्र बिस्ट, शालिनी कपूर, रंजन अंतराल, प्रवीण रावत ,विवेक शर्मा आदि उपस्थित थे।