शिक्षा

*ऋषिकेश -गरीब बच्चों को निस्वार्थ शिक्षा देने का कार्य कर रहा है निकुंज धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट*

देवभूमि जे के न्यूज- 5 August 2022 को निकुंज धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा संस्कार केंद्र चंद्रेश्वर नगर ,मन महेश आश्रम में चलाया जा रहा है यह केंद्र पिछले 8 महीनों से गरीब बच्चों को निस्वार्थ शिक्षा देने का कार्य कर रहा है निकुंज धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रजापति द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम बच्चों के बीच बनाने के लिए मुख्य अतिथि निरजा गोयल पैरा बैडमिंटन चैंपियन उपस्थित रहे निर्जल जी द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने के अवसर हमेशा तलाशने चाहिए एवं संघर्ष को जीवन में करते रहना चाहिए ऐसा संदेश दिया, डॉक्टर उमा शंकर प्रजापति जी ने अपने बच्चों को बताया कि रक्षाबंधन कार्यक्रम समाज में एक दूसरे को वचन देने एवं रक्षा करने का त्यौहार है जिसे पूरा हिंदू समाज बड़े ही धूमधाम से मनाता है इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव दिलीप गुप्ता एवं ट्रस्ट के सदस्य ज्योति डे, सुलोचना थपलियाल, निर्मला, शिखा,उर्मिला, संजय थपलियाल निवेदिता सरकार सभी उपस्थित रहे।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close