Breaking NewsUNCATEGORIZED
*भूलकर भी न करें आधार कार्ड के साथ ये काम- वर्ना हो सकती है- 3 साल की जेल और 10000 रूपये का जुर्माना*
डेस्क- आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। आधार कार्ड का इस्तेमाल स्कूल में एडमिशन से लेकर बैंक में खाता खुलवाने और किसी भी अन्य कामकाज में इसकी आवश्यकता पड़ती है। यूआईडीएआई आधार कार्ड को लेकर कई सुविधाएं ऑनलाइन भी प्रोवाइड करता है। वहीं अगर आप आधार कार्ड को लेकर कुछ गलतियां करते है तो आपको 3 साल की जेल हो सकती है साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है या फिर उसका मिसयूज करता है तो उस पर जुर्माना और जेल की सजा दोनों हो सकती है। आधार एक्ट 2016 में अपराध और दंड के लिए नियम बनाए गए है। इसके अनुसार अगर आधार यूजर्स डेमोग्राफिक या बायोमेट्रिक जानकारी देता है तो उसे 3 साल की जेल और 10000 रूपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
इन गलतियों पर भी होगी जेल-
यदि आधार कार्ड होल्डर आधार नंबर को बदलता है या बदलने का प्रयास करता है तो उसे जेल हो सकती है। इसके साथ ही यदि आधार कार्ड होल्डर डेमोग्राफिक डाटा और बायोमैट्रिक डाटा को बदलने का प्रयास करता है तो भी उसे 3 साल की जेल और 10000 रूपये का जुर्माना हो सकता है।
वहीं आधार यूजर की नामांकन के दौरान एकत्र की गई जानकारी को यदि कोई जानबूझकर गलत तरीके से इधर-उधर प्रसारित करता है तो उसे भी 3 साल के लिए कारावास और 10000 रूपये का जुर्माना और एक कंपनी के लिए 1 लाख रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। सरकार समय-समय पर आधार कार्ड के नियम में बदलाव कर रही है जिससे लोगों की जानकारी को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जा सके।