
आज रोटरी ऋषिकेश रॉयल की टीम द्वारा आईएससी (12वीं) कक्षा की परीक्षा 99.5 प्रतिशत प्राप्त कर उत्तीर्ण करने व पूरे देश में द्वितीय व प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर ऋषिकेश का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र संस्कार ध्यानी को उनके घर जाकर सम्मानित किया एवं शुभकामनाएँ दी ।
इस अवसर पर रोटरी ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष रो.सीए संकेत गोयल सचिव रो. विजय रावत पूर्व अध्यक्ष रो. हितेंद्र पंवार क्लब ट्रेनर रो.संजय सकलानी तथा रो. जय सिंह उपस्थित रहे।