ऋषिकेश

*ऋषिकेश -94% अच्छे अंक लाने पर परिजनों ने वृक्षारोपण कर अपनी खुशीयां मनाई*

देवभूमि जेकेन्यूज ऋषिकेश 23/7/2022 को हरेला महोत्सव कार्यक्रम वन विभाग ऋषिकेश रेंज द्वारा देहरादून मार्ग, जंगल में तृतीय दिवस वृक्षारोपण कर मनाया गया, इस मौके पर स्थानीय पार्षद, ऋषिकेश रेंज वन विभाग रेंजर द्वारा फलदार व अन्य वृक्ष लगाकर शुभारम्भ किया ।

पार्षद राकेश सिंह ने कहा की स्वस्थ जीवन के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की जरूरत है अगर जंगल बचेगा तो जीवन बचेगा, साथ ही आज खुशी की बात है कि मेरी बिटिया अनाहिता ने 10th में 94% अच्छे अंक प्राप्त करने पर उसने वृक्षारोपण कर अपनी खुशी मनाई, आगे भी वृक्ष लगाने का संकल्प लिया ।

वन रेंज अधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि आज देहरादून मार्ग ऋषिकेश रेंज में वृक्ष लगाने का काम किया गया, और पूरे सावन वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी रहेगा, वन दरोगा रामपाल ने बताया कि आज लगभग 100 वृक्ष लगाये गये ।

कार्यक्रम में समाजसेवी राजेंद्र पंत, वनवीट अधिकारी दीपक कैनतुरा, सुरेंद्र सिंह, महावीर, प्रवीण, सुभाष बहुगुणा, आदि वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close