ऋषिकेश
*ऋषिकेश- अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों को लोगों के विरोध करना पड़ा सामना- लौटे बैंरंग*
देवभूमि जे के न्यूज 4/7/22 राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी व तहसीलदार पुलिस बल के साथ श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज के हरिद्वार रोड स्थित मुख्य द्वार को तोड़ने पहुँचे जिसका मौक़े पर पहुँचकर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने स्कूल प्रशासन के साथ एनएच के अधिकारियों पर मानक के विरूद्ध कार्यवाही करने का विरोध किया ।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि बार बार अतिक्रमण के नाम पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन लोगों को परेशान करने का काम कर रहा है बिना कसी रोड मैप व मानक के जब मन करता है जेसीबी मशीन लेकर तोड़ फोड़ करने पहुँच जाते हैं । रमोला ने कहा हम अतिक्रमण के पक्ष में नहीं हैं पर एनएच द्वारा एकतरफ़ा कार्रवाई करना कहीं ना कहीं ये दर्शाता है कि विभाग प्रभावशाली व्यक्ति के दवाब में एकतरफ़ा कार्यवाही कर रहा है, रमोला ने मौक़े पर मौजूद तहसीलदार व विभागीय अधिकारियों से कहा कि वो अतिक्रमण का एक मानक और रोड मैप के साथ एक ओर से कार्यवाही करें नाकि हफ़्ते दो हफ़्तों में आकर बीच बीच आकर तोड़ फोड़ करें । इस तरह की कार्यवाही का मैं विरोध करूँगा और अतिक्रमण हटाना है तो निष्पक्ष कार्यवाही करें ।
कार्यवाही करने प्रशासन के पास मौक़े पर एक पक्षीय कार्यवाही का कोई जवाब ना होने के कारण उन्हें मौक़े से बैंरग लौटना पड़ा ।
मौक़े पर श्रीभरत मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, नितिन सक्सेना, दीपक भारद्वाज, प्रवीन रावत आदि लोग उपस्थित थे ।