देवभूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 03.07.2022-
आज रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट योग नगरी ऋषिकेश द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली गाड़ियों में सवार यात्रियों को मीठा जल पिलाकर जल सेवा की गई।
सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस परिपेक्ष में जगह-जगह अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हमने योग नगरी रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों में समस्त यात्रियों को मीठा जल पिलाकर अमृत महोत्सव मनाया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर अनिल कुमार, एस आई गायत्री देवी, एएसआई गोविंद सिंह गुर्जर, एसआई दिलबर सिंह सहित समस्त रेलवे पुलिस के सदस्य उपस्थित थे।