मनोरंजन
*आंचलिक भाषा वाली फ़िल्में हमें हमारी संस्कृति बताती है जो हम धीरे धीरे भूलते जा रहे हैं – जयेन्द्र रमोला*

देवभूमि जे के न्यूज 30/06/2022-
कल दिनांक 1/7/22 को रामा पैलेस ऋषिकेश में प्रदर्शित होने वाली गढ़वाली फ़िल्म”खैंरी का दिन” के पहले शो शुभारम्भ कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला करेंगे ।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि पूरे हिन्दुस्तान में हर प्रदेश में अपनी बोली व अपनी भाषा से पहचान है परन्तु उत्तराखण्ड में आज भी हमें अपनी बोली को भाषा का दर्जा दिलाने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि हम लोग स्वयं अपनी गढ़वाली बोली में बात करने में हिचक महसूस करते हैं परन्तु उत्तराखण्ड के स्थानीय कलाकार आज फ़िल्मों के माध्यम से अपनी भाषा व संस्कृति को बचाने का कार्य
कर रहे हैं और हमें इनको प्रोत्साहित करना चाहिये ।
कल ऋषिकेश के सिनेमाघरों में प्रात: 10:50 बजे पहला शो शुरू किया जायेगा ।
रमोला ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण से लोगों को फ्री बस की सुविधा कल के लिये हमारी और से प्रदान की गई है ।