Breaking News

*हरिद्वार घूमने आ रहे एमबीबीएस के तीन छात्र कार में लगी आग से जिंदा जले- तीन की हालत गंभीर*

हरिद्वार दर्दनाक हादसो का सिलसिला थम नहीं रहा है। हरिद्वार घूमने आए छात्रों की कार हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर छात्रों की कार बैरिकेड्स से टकरा गई। जिससे कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार 3 युवक जिंदा जल गए और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त समाचारों के अनुसार हादसा सोनीपत में मेरठ-झज्जर नेशनल हाइवे पर हुआ। कार में 6 लोग सवार थे। सभी रोहतक से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार कार मेरठ-झज्जर हाइवे पर लगी बैरिकेडिंग से टकरा गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार 3 युवक जिंदा जल गए, जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक एमबीबीएस के छात्र थे और हरियाणा के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान हरियाणा के नारनौल निवासी पुलकित, रेवाड़ी के संदेश और गुरुग्राम के रोहित के रूप में हुई है। घायल छात्रों के नाम अंकित, नरवीर और सोमबीर है। तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close