उत्तराखण्डशहर में खास
*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर तथा विभिन्न योग प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन*

देवभूमि जे के न्यूज, दिनांक 21-06 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पदमपुर मोटाढाक पौड़ी गढ़वाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर तथा विभिन्न योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधानाचार्य प्रकाश चंद देवरानी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभावक विनोद कैंथोला द्वारा की गई इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी गणेश भट्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इतिहास एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुंज बिहारी भट्ट (उत्तराखंड प्रांत शारीरिक प्रमुख विद्या भारती ) द्वारा सभी छात्र छात्राओं शिक्षकों एवं अभिभावकों को संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार के योगासन तथा सूर्य नमस्कार करवाए गए इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के योगासन तथा योग प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई ! जिसमें योगआसन प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में निशा केमनी, ( जूनियर वर्ग ) में आदर्श पंत तथा (प्राथमिक वर्ग) में अंकिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार योग प्रश्नोत्तरी में (सीनियर वर्ग) में रितेश (जूनियर वर्ग) में प्राची काला तथा (प्राथमिक वर्ग ) में मानवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में (प्राथमिक वर्ग) में मानवी तथा (जूनियर वर्ग) में आदर्श पंत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए! सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार द्वारा के द्वारा किया गया।