ऋषिकेश
*ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मनाया गया 8वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*

देवभूमि जे के न्यूज 21/06/2022 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर ओआईएमटी ऋषिकेश में योगाभ्यास तथा योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं व संस्थान के सभी शिक्षक गणों ने नीतू मिश्रा योगाचार्य के नेतृत्व में योग अभ्यास किया। विद्यार्थियों ने व योगाचार्य नीतू मिश्रा ने संदीचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, भद्रासन, भुजंगासन, मकरासन, पवनमुक्त आसन, प्राणायाम, नाड़ी शोधन, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम, का अभ्यास कराया ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुछ भेंट कर के किया गया इसी क्रम में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवम संस्थान के निदेशक डॉ विकास गैरोला डीन प्रमोद उनियाल बीएड प्राचार्य संतोष डबराल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर के किया। इसी क्रम में निदेशक ने सभी छात्र छात्राओं को योग के विषय में जानकारी प्रदान की एवम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालो छात्रों का उत्साहवर्धन किया, इसी क्रम में डीन प्रमोद उनियाल ने भी योग की उपयोगिता को दैनिक जीवन में किस प्रकार से लाया जाय व उसका रोजाना अभ्यास से मनुष्य के निरोग होने की जानकारी साझा की। योग प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया जिसमे बालक वर्ग में प्रथम स्थान बीबीए के छात्र अनुज, व वर्णित सिंह बिष्ट ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान बीएड छात्र लव कालरा व तृतीय स्थान बीएड छात्र जयकिशन उनियाल ने प्राप्त किया वहीं दूसरी तरफ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रीति बिजलवान द्वितीय स्थान शैवी व तृतीय स्थान अनामिका ने प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता के दौरान प्रथम राउंड में सूर्य नमस्कार द्वितीय व तृतीय राउंड में उत्कृष्ट आसन कराए गए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि व निर्णायक योगाचार्य मीना मिश्रा ने अष्टांग योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्होंने कहा अनुशासन का पालन करना ही अष्टांग योग के आठ अंगों का उद्देश्य है साथ ही मुख्य अतिथि योगाचार्य श्री यशपाल रौतेला जी ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का उद्देश्य जीतना ही नहीं होता है अपितु प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता है। निर्णायक मंडल में योगाचार्य मीना मिश्रा श्रीराम मिलेनियम स्कूल गुरुग्राम एवं योगाचार्य श्री यशपाल रौतेला विनायशा योगा स्कूल से थे। अंत में सभी छात्र छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डॉ राजेश मनचंदा, डॉ आम्रपाली नेगी, अनिल राणाकोटी, सनिल रावत, नवीन द्विवेदी, कैलाश जोशी, विजयकांत ममगाई, बबीता बिष्ट, मुकेश शर्मा,मुकेश राणाकोटी, अभिषेक कालरा,शिवांगी भाटिया, दीक्षा,अंकिता,अजीत नेगी,इति गुप्ता,अर्जुन सिंह, आदि उपस्थित थे।