Breaking News

*दुःखद-यहां एक ही परिवार के09 लोगों ने की एक साथ आत्महत्या*

डेस्क-मुंबई में एक साथ एक पूरा परिवार मौत को गले लगा ले तो क्या माहौल होगा सोचा जा सकता है। ऐसा ही सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र से सांगली से सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 9 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। सुसाइड की यह घटना सोमवार दोपहर को सामने आई। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार मिराज तालुका के म्हैसाल में एक ही परिवार के 9 लोगों ने आत्महत्या कर ली। परिवार के सभी सदस्यों ने जहर पीकर जान दी है। मरने वाले सभी सदस्य एक ट्रेनी डॉक्टर के परिवार से संबंधित थे। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर दंपती के एक घर से 6 शव तो दूसरे घर से 3 शव बरामद किए गए हैं। पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार मौत की वजह आर्थिक बदहाली है। हालांकि, अभी तक पुलिस या प्रशासन की तरफ से मौत के कारणों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है।

खुदकुशी की वजह से पर पुलिस खामोश-
लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस सामूहिक खुदकुशी की वजह पुलिस ने घर की माली हालत को माना है। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस ने पड़ताल करने की बात कहकर चुप्पी साध रखी है।

पुलिस ने ये भी कहा है कि बेशक शुरुआती लक्षणों में मौत की वजह जहर को माना जा रहा है लेकिन मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

जय कुमार तिवारी

*हमेशा सच का साथ देना! ईमानदारी से आगे बढ़ना, दीनहीनों की आवाज को आगे पहुंचाना। सादा जीवन उच्च विचार और प्रकृति के बनाए हुए दायरे में जीवन निर्वहन करना। झूठ बोलने वालों और फरेब से दूर रहना, कभी किसी के अहित की बात नहीं सोचना। ईश्वर मेरे साथ हमेशा खड़े हैं!*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close