अपराध
*ऋषिकेश- लक्ष्मणझूला पुलिस ने गरुड़ चट्टी बैरियर पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों का किया चालान*

देवभूमि जे के न्यूज-लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत गरुड़ चट्टी बैरियर पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों का किया चालान
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेश अनुसार समस्त उत्तरा खंड राज्य में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा विशेष अभियान के तहत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार तथा क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला के नेतृत्व मैं गंगा के किनारे स्थित घाटों तथा चेकिंग पॉइंट बैरियर पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गस्त व चेकिंग कर निगरानी की जा रही थी। आज दिनांक 21.05.2022 को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लक्ष्मणझूला पुलिस टीम के द्वारा गरुड़ चट्टी बैरियर पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे निम्नलिखित व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पत्ते-
1. अश्वनी पुत्र सुधीर निवासी मुजफ्फरनगर
2. आकाश पुत्र नरेंद्र निवासी मुजफ्फरनगर
3. राहुल पुत्र विनीत निवासी मुजफ्फरनगर
4. विपुल पुत्र सूरज निवासी मुजफ्फरनगर
5. अतुल पुत्र सुरेंद्र निवासी मुजफ्फरनगर
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर
कांस्टेबल 334 ब्रजकिशोर
कांस्टेबल जल पुलिस रोहित
कांस्टेबल चालक कुलदीप
होमगार्ड सूरज भानु.